बस्ती में तीन हफ्ते में रकम को दोगुना करने लालच में गवाए करोड़ों रूपये

बस्ती में तीन हफ्ते में रकम को दोगुना करने लालच में गवाए करोड़ों रूपये

उप्र बस्ती जिले में तीन सप्ताह में रकम को दो गुना करने का झांसा देने वाली ऑन लाइन नेटवर्किंग कंपनी करीब तीन सौ लोगों को चूना लगाकर फरार हो गई। निवेशकों ने सोमवार को एप खोलने की कोशिश को तो एप नही खुला तो सच्चाई सामने आई। इस कंपनी में जिले के लगभग तीन से चार सौ लोगों ने सात हजार से लेकर एक लाख रुपये तक निवेश कर रखा है।ऑन लाइन कंपनी लोगों से ऑनलाइन डालर खरीदवाती थी। उनकी रकम कुछ हफ्तों में ही दो गुना करने का झांसा दिया जाता है। करीब डेढ़ वर्ष से चल रही इस कंपनी के कुछ लोगों ने लाखों रुपये कमाए भी हैं। सोमवार की शाम अचानक कंपनी ने वेबसाइट बंद कर दिया। कोतवाली पहुंच कुछ लोगों ने इसकी जानकारी दी। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि ऐसे किसी मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी। आईडीए ट्रेडिंग ऐप के जरिए यह सारा खेल होता है। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आधार कार्ड और नाम भरकर आईडी पासवर्ड जेनरेट किया जाता था। इसके बाद नौ हजार रुपये लगाकर मेंबर शिप लेनी होती है। इसके एवज में सौ डालर मिलता था। शर्त थी कि 22 दिन से पहले इस रकम को विड्राल नहीं किया जाएगा। 22 से 26 दिन के भीतर सौ डालर के बदले दो सौ डालर मिलने की बात कही जाती थी। नेटवर्किंग के जरिए दूसरों को जोड़ने के लिए बोनस का लालच भी दिया जाता था। शहर के दिलीप उपाध्याय, आशीष कुमार तिवारी, अविनाश कुमार, राहुल मिश्रा, शशांक कुमार आदि ने बताया कि उनके कुछ लोगों के जरिए इस एप की जानकारी हुई थी। शहर आवास विकास, कटरा, डमरुआ, पुराना डाकखाना समेत अन्य कॉलोनी के कुछ लोगों को पहले इससे फायदा भी मिल चुका है। सोमवार को जब लोगों ने विड्राल का प्रयास किया तो एप खुला ही नहीं।

Back to top button