देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल का निजी कार दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे परिजन
देवरिया की डीएम दिव्या मित्तल का निजी कार दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे परिजन
![](https://roamingexpress.com/wp-content/uploads/2024/07/roaming-loga-new-3-780x325.jpg)
लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे पर बुधवार को दोपहर लखनऊ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार लग्जरी वाहन दिलोना मोड़ पर गलत दिशा से आ रही टैक्सी (कार) से भिड़ गई। लग्जरी वाहन देवरिया डीएम के होने की सूचना पर हड़कम्प मच गया। डीएम के वाहन का एयरबैग हादसे के बाद खुल गया, जिससे कार में बैठे डीएम के सभी रिश्तेदार सकुशल बच गए। दो को मामूली चोटें आईं। वहीं टैक्सी वाली कार के ड्राइवर की हालत गंभीर देख उसे लखनऊ रेफर किया गया है।
बिहार के दरभंगा के थाना क्षेत्र सेमरी बाजार अंतर्गत हरिपुर निवासी सुमित कुमार अपने परिवार के साथ दिल्ली में टैक्सी चलाते हैं। एक सप्ताह पूर्व अपने घर गए हुए थे। मंगलवार की शाम वह दिल्ली जाने के लिए परिवार सहित निकले थे। बुधवार की सुबह अयोध्या में दर्शन करने के उपरांत वह अपनी टैक्सी से जा रहे थे। अयोध्या लखनऊ राजमार्ग पर दिलोना मोड़ के निकट गलत दिशा में जाकर वह ढाबे पहुंचे। नाश्ता करने के उपरांत वह जैसे ही पुन गलत दिशा से चलकर जाने लगे तभी लखनऊ की ओर से आ रही देवरिया जिले की डीएम दिव्या मित्तल की निजी कार टैक्सी से टकरा गई। डीएम के वाहन से उनका परिवार लखनऊ से देवरिया जा रहा था। गनीमत यह रही कि डीएम के वाहन के चारों एयरबैग खुल गए जिससे वाहन में सवार लोगों को हल्की-फुल्की ही चोटें आईं। वहीं टैक्सी चालक सुमित (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी से जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके पर सीओ व एसडीएम भी पहुंचे और उनके परिवार को दूसरे वाहन से देवरिया रवाना किया।