रेप केस की पीड़िता को वीडियो कॉल पर पिस्टल दिखाकर धमकाया
नोएडा में रबूपुरा कस्बा निवासी एक रेप केस की पीड़िता को आरोपी ने वीडियो कॉल पर पिस्टल दिखाकर केस वापस लेने की धमकी दी है। आरोपी की धमकी के बाद से पीड़ित परिवार काफी डरा हुआ है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, कस्बा के एक मुहल्ला निवासी एक व्यक्ति की बेटी के साथ पड़ोस के युवक ने कई महीने पहले रेप की घटना को अंजाम दिया था। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। परिवार के मुताबिक, इनदिनों मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जिसकी 11 फरवरी को कोर्ट में सुनवाई होनी है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि, मंगलवार रात उनकी बेटी घर में थी। उसी दौरान उसके फोन पर रेप के आरोपी अजीत ने वीडियो कॉल कर, पीड़िता को पिस्टल दिखाकर धमकी दी कि, यदि उसने केस की सुनवाई पर गवाही दी तो वह उसको पूरे परिवार के साथ जान से मार देगा। साथ ही प्राइवेट वकील भी केस के मामले में नहीं करने का पीड़ित पर आरोपी द्वारा दबाव बनाया गया है। विरोध करने पर पीड़िता के साथ गाली गलौज भी गई। इस संबंध में पीड़िता ने अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अजीत के खिलाफ केस दर्ज कर किया है।