नोएडा में प्रॉपर्टी के नाम करोड़ों की ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा । जिले के
बिसरख कोतवाली पुलिस ने प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
भूमाफिया अजय कुमार और महिला गीता यादव पर सैकडों लोगों को फ्लैट बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। इनके गिरोह में शामिल फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

बिसरख कोतवाली एसएचओ मनोज कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम को भूमाफिया गीता यादव को उसके निवास स्थान गाजियाबाद से पकड़ा है। जबकि, आरोपी अजय कुमार को उसके आफिस ग्राम पतवाड़ी से गिरफ्तार किया है। आरोपी अजय कुमार तथा गीता यादव के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम पतवाड़ी खसरा संख्या 1162 की जमीन पर फ्लैट बनाकर बेचन के नाम लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। पीड़ितों ने पुलिस में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उन्हें झांसे में लेकर फ्लैट बेचने के नाम पर पैसा लिया, लेकिन इसके बाद ना फ्लैट दिए गए और ना पैसा वापस किया गया। इसके अलावा प्राधिकरण की तरफ से दोनों पर वर्ष 2018 में भी पतवाड़ी गांव में अवैध रूप से फ्लैट बनाकर बेचने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। पुलिस इन मुकदमों में दोनों को गिरफ्तार किया गया है। इनके गैंग में शामिल फरार आरोपियों की तलाश जुट गई है

Back to top button