संतकबीरनगर में सदर विधायक ने 21 लाख से निर्मित धवरिया पंचायत भवन का किया लोकार्पण

संतकबीरनगर में सदर विधायक ने 21 लाख से निर्मित धवरिया पंचायत भवन का किया लोकार्पण
आठ लाख से बनने वाले अन्नपूर्णा भवन का भी किया भूमि पूजन
सदर विधायक ने मलिन बस्ती का निरीक्षण कर ग्रामीणों का जाना हाल
गांव की सड़कों और नालियों का सर्वेकर दुरुस्त करने का अधिकारियों को दिए निर्देश
संतकबीरनगर। खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र -313 के विधायक अंकुर राज तिवारी ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत धवरिया में करीब 21 लाख की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके अलावा गांव में ही आठ लाख की लागत से बनने वाले अन्नपूर्णा भवन का विधि पूर्वक भूमि पूजन भी किया। वहीं , विधायक ने गांव व मलिन बस्ती का निरीक्षण कर ग्रामीणों का हाल-चाल भी पूछा। सदर विधायक ने गांव की सड़कों और नालियों का सर्वे कर उसे दुरुस्त करने का अधिकारियों को निर्देश भी दिया।
दोपहर करीब 2:00 बजे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ग्राम पंचायत धवरिया में पहुंचे। इस दौरान सदर विधायक ने सर्वप्रथम 8 लाख से निर्मित होने वाले अन्नपूर्णा भवन के लिए विधि विधान से भूमि पूजन किया। इस अन्नपूर्णा भवन में सरकारी खाद्यान्न का भंडारण किया जाएगा जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को राशन आसानी से वितरित किया जा सके। इसके बाद विधायक ने 21 लाख से निर्मित ग्राम पंचायत भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत में बने कक्षों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान विधायक ने गांव के छोटे-छोटे बच्चों को दुलारते हुए उनमें मिठाइयां बांटी।
वहीं, इस मौके पर सदर विधायक ने बताया कि हमारे क्षेत्र की जनता है। अन्नपूर्णा भवन का शिलान्यास करना था। शिलान्यास के बाद गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया। ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके कुशल छेम जाना। इसके अलावा मलिन बस्ती में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना गया है। इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि जो भी संभव मदद हो सके सरकार की योजना के अनुसार शत-प्रतिशत ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जा सके। बताया कि गांव की सड़कों और नालियों का सर्वेकर दुरुस्त करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, ग्राम सभा में बेहतर विकास को लेकर खान प्रतिनिधि को बधाई भी दी है। इस अवसर पर बीडीओ खलीलाबाद विनोद मणि त्रिपाठी, ग्राम सचिव कौशल कुमार, प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश भट्ट, बनकटवा प्रधान संदीप चौधरी, गड़सरपर प्रधान सदानंद, अंगद चौधरी, विधायक प्रतिनिधि उमेश कुमार तिवारी, रोहित दुबे आदि मौजूद थे।
*सदर विधायक ने गांव के एक व्यक्ति की दिव्यांग पोती की मदद को बढ़ाया हाथ*
हेल्पिंग हैंड के नाम से जाने जाने वाले सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने एक बार फिर गरीबी से जूझ रहे गांव के ही प्रभु नाथ की दिव्यांग पोती काजल के करेक्टिव सर्जरी में खर्च होने वाले धन की भरपाई करने का आश्वासन भी दिया। सदर विधायक ने कहा कि प्रभु नाथ चाचा की दिव्यांग पोती के इलाज में जो भी खर्च होगा उसका पूरा निर्वहन मेरे द्वारा किया जाएगा।
*प्राचीन राम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए दी सहायता धनराशि*
वहीं , गांव में प्राचीन अष्टधातु से निर्मित राम जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए विधायक ने ₹50000 त्वरित अनुदान दिया। इसके अलावा विधायक ने खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी को मंदिर के आसपास के इलाके की साफ सफाई व अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया। वहीं, सदर विधायक ने प्राचीन राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना भी किया।