बुलन्दशहर जिले में खेत में फेंके सूटकेस में एक युवती का शव मिला

बुलंदशहर जिले में सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव भौखेड़ा को जाने वाले रास्ते पर गेहूं के एक खेत में सूटकेस पड़ा देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सूटकेस को खोला तो उसमे एक युवती का शव मिला। जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतका के शरीर पर कोई चोट का निशान न मिलने से मौत का भी सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।
ककोड़ मार्ग से गांव भौखेड़ा को जाने वाले संपर्क मार्ग पर ककोड़ मार्ग से करीब 100 मीटर की दूरी पर गांव निवासी नरेश भाटी का खेत है। जिसमें गेहूं की फसल खड़ी हुई है। रविवार शाम उनका बेटा खेत पर काम करने के लिए गया तो उसने खेत में सूटकेस पड़ा हुआ देखा। जिसकी जानकारी उसने परिजनों व अन्य ग्रामीणों को भी दी।
परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर सूटकेस को खोलने से पूर्व पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल करने के बाद सूटकेस को खोला तो उसमें एक युवती का शव बंद था। जिसे पुलिस ने बाहर निकालकर जांच पड़ताल की। लेकिन, मृतका के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है।