फर्जी प्रमाण पत्र से हासिल की थी नौकरी, शिक्षक पर केस दर्ज
फर्जी प्रमाण पत्र से हासिल की थी नौकरी, शिक्षक पर केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले के परिषदीय विद्यालय में फर्जी प्रमाण-पत्र पर नौकरी कर रहे शिक्षक के खिलाफ परसरामपुर पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज, जालसाजी समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। परसरामपुर के खंड शिक्षा अधिकारी ओंकारनाथ वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार, खंड शिक्षा अधिकारी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि क्षेत्र के जूनियर विद्यालय मरवटिया में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात अनिल कुमार गुप्ता के खिलाफ फर्जी प्रमाण-पत्र पर नौकरी करने की शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई थी। वह मूलत संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद थानांतर्गत मगहर का रहने वाला है। बीएसए की जांच उसका शैक्षिक प्रमाण-पत्र कूटरिचत मिला। स्पष्टीकरण मांगने पर वह जवाब भी नहीं दे सका। उसकी सेवा समाप्ति के बाद विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई।
प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह ने बताया कि कई वर्षों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक के नौकरी करने की बात सामने आई है। तहरीर के आधार पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी, सरकारी धन आहरण करने व जालसाजी कर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।