बस्ती में नैशनल हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक और कार की भीषण टक्कर में पांच की मौत, तीन घायल

बस्ती में हाइवे पर गोटवा बाजार के पास हादसे में पांच की मौत तीन घायल
एक ही लेन में आमने सामने ट्रेलर और कार भिड़ने से हुआ खौफनाक हादसा
अयोध्या की तरफ से गोरखपुर की तरफ जा रही कार में सवार बिहार मुरादाबाद और गोरखपुर के आठ यात्री

*घायलों व मृतकों का विवरण निम्न है -*
*घायल*
1.छागूर यादव पुत्र उमा यादव सकिनान इजरायली थाना कटया जिला गोपालगंज, 2. भुआल पुत्र शंभू प्रसाद निवासी काजीडीह महुवा थाना विजईपुर जिला गोपालगंज बिहार
3.अनिरुद्ध पुत्र सूर्यनाथ निवासी तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर।

*मृतक*
1. शिवराज सिँह पुत्र होमपाल सिंह सा 0दबोईकला थाना असमोली जनपद संभल, 2. शकील पता अज्ञात, 3. बिस्वजीत पता अज्ञात, 4. बहारन पता अज्ञात, 5. ड्रा0 प्रेम पुत्र नन्दलाल सा0 तरकुलही जसोपुर थाना खोराबार गोरखपुर।

Back to top button