डेढ़ माह पूर्व हुई युवक की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर प्रेमिका व उसके पति को किया गिरफ्तार

गोण्डा: डेढ माह पूर्व युवक की हत्या कर नाले के बगल झाडियो में फेकी गयी लाश का पर्दाफाश कर पुलिस ने हत्या मे शामिल प्रेमिका व उसके पति को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर हत्या के आरोप में दोनो को जेल भेजा है।
इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरमापुर निवासी मोहम्मद शकील (27 ) पुत्र शबर अली 15 जनवरी को घर से शाम बाइक से यह कहकर निकला था शादी कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहा है।लेकिन देर रात घर वापस न आने पर पत्नी खुशुनमा ने पति शकील के मोबाइल पर फोन मिलाया तो स्विच ऑफ होने पर काफी ढूंढा लेकिन कही पता न चलने पर पति के घायब होने की सूचना 16जनवरी को इटियाथोक थाने मे दी थी ।गायब होने के तीन दिन बाद 18 जनवरी शनिवार को ग्राम पंचायत लखनीपुर के मजरा गांव मकदूम पुरवा से थोड़ी दूर स्थित पेड़ार नाला पुल के पास झाडियो मे एक युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त परिजनो से करायी तो पता चला की तीन दिन पूर्व गायब शकील का ही शव है शव के पास से उसकी बाइक भी बरामद हो गयी थी।
पुलिस ने मृतक शकील के पत्नी खुशनुमा के तहरीर पर हत्या कर शव छुपाने का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम भेजते हुए मामले की जांच पड़ताल डेढ माह से कर रही थी।मैनुअल तथा तकनीकी साक्ष्य संकलन के आधार पर पुलिस ने मोहम्मद वकील निवासी ग्राम रानीजोत अयाह को हिरासत मे लेकर कडाई से पुछ-ताछ की तो उसके द्वारा यह बताया गया की दो वर्ष पूर्व शबीना के साथ हुआ था शबीना का प्रेम-प्रसंग मृतक शकील के साथ चल रहा था शबीना को काफी समझाया वह मानगयी लेकिन शकील नही माना व बराबर मिलने के लिए दबाव बना रहा था न मिलने पर आपत्ति जनक बनाये गये वीडिओ वायरल की धमकी दे रहा था।
जिसको लेकर मै और मेरी पत्नी शबीना ने प्लान के तहत उसको मोबाइल फोन पर शबीना ने मिलने के लिए बुलाया था जैसे शकील घर पहुंचा की दोनो लोगो ने प्लान के तहत तकिये से गला दबा हत्या कर रात्रि मे उसी के बाइक पर उसका शव बाधकर दोनो लोगो ने मिलकर नाले के किनारे झाडियो में शव छुपाकर बाइक कुछ दूरी पर खडी कर दी थी।
वही पुलिस ने शबीना को रेलवे स्टेशन इटियाथोक से गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर घटना में शामिल तकिया व रस्सी का टुकड़ा बरामद कर दोनो को हत्या के दर्ज मुकदमे मे जेल भेजा है। गिरफ्तारी टीम मे उपनिरीक्षक बृजेश कुमार गुप्ता,महिला उप निरीक्षक पूजा कुमारी,हेड कांस्टेबल शिवजीत यादव,संजय कुमार राय, महिला कांस्टेबल सोनल मिश्रा शामिल रहे।