कलवारी चौराहे पर राम मिलान का शव रख कर ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन हत्यारोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

कलवारी चौराहे पर राम मिलान का शव रख कर ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन हत्यारोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

उप्र बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर में जमीनी विवाद में राम मिलान की हत्या के बाद दूसरे दिन पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन जैसे ही कलवारी चौराहे पर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दिया। ग्रामीण सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, मुआवजा और घर पर बुलडोजर चलाने की बात अड़े रहे। कहा कि जब तक उनके घरों को पुलिस ध्वस्त नहीं करती तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा। एसओ भानुप्रताप सिंह ने उन्हें बताया कि मुख्य अभियुक्त हरिशंकर उर्फ रावण, सुर्यप्रकाश उर्फ जगलर, वीरेन्द्र कुमार, मनोज व बदरे आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन परिजन नहीं माने। रात 9:30 बजे गांव में पहुंचे एसडीएम सदर गुलाब चंद्र ने पीड़ित परिवार से बातचीत किया। बताया गया कि मृतक का दाह संस्कार सोमवार की सुबह होगा। एसडीएम ने उनकी मांगों के अनुरूप कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Back to top button