बसंत पंचमी पर श्रीरामलला को पीत वस्त्र पहनाए, गुलाल लगाया


अयोध्या।  बसंत पंचमी पर आज प्रभु श्रीराम लला को विशेष पीले वस्त्र धारण कराए गए। यद्यपि दिनों के क्रम में श्वेत वस्त्र होना था, किन्तु बसंत के कारण तीर्थ क्षेत्र की ओर से विशेष रूप से आज के लिए पीत वस्त्र तैयार कराया गया था। इसके साथ ही श्री राम लला को गुलाल भी लगाया गया। प्रसाद स्वरूप अर्चकों ने भी परस्पर गुलाल लगाया।
बसंत पंचमी के कारण आज श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर समेत पूरी रामनगरी में अलग ही उत्साह का वातावरण है। ब्रह्म मुहूर्त से ही पुण्य सलिला सरयू में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। सभी प्रमुख देवस्थानों पर श्रद्धालुओं की कतारें थीं।

Back to top button