उत्तर बंगाल में टीएमसी विधायक को जान का खतरा

भाजपा ने कहा जब सत्ता पक्ष के विधायक ही सुरक्षित नहीं तो विपक्ष का क्या होगा हाल

 

अशोक झा, सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल में महिला तृणमूल कांग्रेस विधायक साबित्री मित्रा ने अपनी जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा है कि उनकी कार अज्ञात वाहन से दो बार टकराते-टकराते बची। विधायक का दावा है कि अपने कार चालक के साथ मालदा जिले में एक यात्रा से लौटने के दौरान वे बाल-बाल बचीं। इस बीच, शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि अगर साबित्री मित्रा यह मामला विधानसभा में उठाती हैं तो भाजपा उनका समर्थन करने को तैयार है। पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार देर रात की है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तृणमूल विधायक साबित्री मित्रा से मिली शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। चांदीपुर और मिल्की क्षेत्र में हुई घटना : पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने से पहले साबित्री मित्रा ने संवाददाताओं से कहा, एक अज्ञात कार ने पहले राष्ट्रीय राजमार्ग पर चांदीपुर क्षेत्र में उनकी कार को टक्कर मारने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मिल्की क्षेत्र में भी एक अज्ञात वाहन उनकी गाड़ी के काफी नजदीक आ गई। पुलिस से मांगी सुरक्षा और एस्कॉर्ट: साबित्री मित्रा ने अपनी जान संकट में पाने के बाद ड्राइवर से बात की। उन्होंने कहा, पहले ये लापरवाही से कार ड्राइव करने का मामला लग रहा था, लेकिन ड्राइवर से बात करने के बाद उन्होंने उसे मानिकचक पुलिस थाने भेजा और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि असुरक्षित होने का एहसास होने के कारण उन्होंने पुलिस से घर जाने के लिए सुरक्षा और एस्कॉर्ट मुहैया कराने की मांग भी की।मित्रा ने कहा, राजमार्ग पर अज्ञात वाहन से टकराने से बचने के बाद वे अपनी गाड़ी से बाहर निकलने का साहस नहीं जुटा सकीं। उन्होंने अज्ञात गाड़ी के अंदर कुछ लोगों को देखा। उन्हें इस बात का डर था कि वे उन पर गोली चला सकते हैं।अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास जारी: इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विधायक और उनके ड्राइवर के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
पुलिस से घटना की जांच करने की अपील की: कुणाल घोष
साबित्री मित्रा प्रकरण में टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा है कि पार्टी ने पुलिस से घटना की गहन जांच करने की अपील की है। पार्टी ‘सुरक्षा को लेकर आशंकाओं’ के प्रति गंभीर है। पार्टी उनके साथ है। बता दें कि मित्रा 2011 से टीएमसी के टिकट पर मानिकचक का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। तृणमूल कांग्रेस से पहले वह कांग्रेस में थीं।टीएमसी की आंतरिक कलह की तरफ संकेत दे रही घटना: शुभेंदु अधिकारी
इस मामले में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा, यह घटना तृणमूल कांग्रेस की आंतरिक कलह की तरफ संकेत करती है। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल के नेता और कार्यकर्ता सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। भाजपा विधायक ने कहा कि बीते दो जनवरी को टीएमसी जिला उपाध्यक्ष और पार्षद दुलाल सरकार पर भी हमले की बात सामने आई थी। शुभेंदु ने कहा, साबित्री मित्रा को यह मामला विधानसभा में उठाना चाहिए। आगामी सत्र में अगर वे इस मुद्दे को उठाती हैं, तो भाजपा उनका समर्थन करने को तैयार है।

Back to top button