वंदे भारत की जगह नई ट्रेन की मिल रही सेवाएं

सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन (एनजेपी) को वंदे भारत की जगह नई ट्रेन सेवाएं मिल रही हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ने ग्रीष्मकालीन पर्यटन के दौरान यात्रियों के दबाव को संभालने के लिए 15 मई से जून तक प्रत्येक बुधवार को हावड़ा-एनजेपी के बीच एक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। वातानुकूलित 15 कोच वाली चेयर कार ट्रेन प्रत्येक बुधवार को सुबह 5:55 बजे हावड़ा से रवाना होगी और दोपहर 1:25 बजे एनजेपी पहुंचेगी। उसी दिन ट्रेन दोपहर 3 बजे एनजेपी से रवाना होगी और रात 10:35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वंदे भारत बुधवार को एनजेपी-हावड़ा के बीच परिचालन नहीं करती है। रेलवे सूत्रों के अनुसार बुधवार को रैक को स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया. रास्ते में ट्रेन बारसाई, मालदा टाउन और बोलपुर में रुकेगी। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने कहा, ”इस दौरान बहुत सारे पर्यटक इस क्षेत्र में आते हैं। उन्हें रेल यात्रा में कोई परेशानी न हो इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button