बहराइच के गुल्लाबीर मंदिर में कुंए के सुन्दरीकरण हेतु स्वर्णकार समाज ने किया भूमि पूजन

बहराइच । गुल्लावीर मंदिर में स्वर्णकार समाज द्वारा कराए जा रहे प्रथम पूजित कुंए के सुंदरीकरण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम बसंत पंचमी महापर्व के अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
भूमि पूजन कार्यक्रम वरिष्ठ स्वर्णकार मदन लाल रस्तोगी व उमा शंकर सोनी द्वारा सम्पन्न कराया गया।
कार्यक्रम में मौजूद शहरवासियों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के शहर अध्यक्ष दीपक सोनी ‘दाऊजी’ ने बताया कि “प्रथम पूजित कुंए के सुन्दरीकरण की प्रेरणा राम लीला कमेटी अध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल से मिली थी। उनके मार्गदर्शन में तथा राधेश्याम त्रिपाठी व सुरेश गुप्ता की देखरेख में स्वर्णकार समाज के सौजन्य से इसका निर्माण कराया जा रहा है।”
वरिष्ठ सर्राफा व्यवसायी नागेश्वर नाथ रस्तोगी ने कहा कि बहराइच के स्वर्णकार समाज द्वारा प्रतिष्ठित गुल्लाबीर मंदिर परिसर में स्थित इस प्राचीन कुएं का जीर्णोद्धार एवं सुन्दरीकरण कराया जाना बहुप्रतीक्षित था। बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर भूमि पूजन के साथ इसका शुभारम्भ किया जा रहा है। यह स्थान सर्वसमाज के काम आए इस मकसद से इसका निर्माण कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समाजसेवी श्याम करन टेकड़ीवाल, मदन लाल रस्तोगी, उमाशंकर सोनी, नागेश्वर नाथ रस्तोगी, सतेन्द्र रस्तोगी, राजेश रस्तोगी, सुमित खन्ना, रवि रस्तोगी, मोहित सोनी, राधेश्याम त्रिपाठी, श्री सुरेश गुप्ता सहित स्वर्णकार समाज व अन्य समाजों के सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।