शक्ति सिंह मर्डर केस में जांच का बढ़ता जा रहा दायरा नागेश अब भी है फरार

शक्ति सिंह मर्डर केस में जांच का बढ़ता जा रहा दायरा नागेश अब भी है फरार

उप्र बस्ती जिले में चर्चित शक्ति सिंह मर्डर केस की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। अभी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। दूसरी तरफ इस हत्याकांड की विवेचना में पहले दो लोगों का नाम सामने आया था। इसके बाद कुल आरोपितों की संख्या छह पर पहुंच गई थी। दो आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद सातवें आरोपी का नाम आया और अब इसमें एक अन्य यानी आठवें आरोपी की भी चर्चा शुरू हो गई है। पुलिस का पहला लक्ष्य मुख्यारोपी भाजपा नेता नागेश प्रताप सिंह समेत अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी है। इसके लिए टीमें लगातार दबिश भी दे रही हैं।

सूत्रों की मानें तो जांच में यह भी सामने आया कि हत्याकांड के बाद आरोपी नेपाल जाने की भी तैयारी थी। लेकिन इसके पहले दो आरोपितों को टीम ने दबोच लिया। जबकि नागेश सिंह अब भी अंडरग्राउंड हैं और उस तक पहुंचने के लिए पुलिस हर मुमकीन प्रयास में जुटी है।

पुलिस फरार आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू का वारंट जारी कराने के बाद अब पुलिस इनाम की घोषणा भी कर चुकी है। हत्याकांड में राना नागेश सिंह, रवि सिंह, शैलेश सिंह के अलावा विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अजय यादव व सोहन यादव का नाम भी सामने आ चुका है। अब और दो लोगों का नाम सामने आ रहा है। इनकी भूमिका को लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। पुलिस लखनऊ से लेकर बस्ती तक सभी संभावित ठिकानों पर पुलिसिया दबिश देने में जुटी है। थाने की दो टीमों के साथ ही एसओजी, स्वॉट व सर्विलांस को भी आरोपितों को ट्रेस करने में लगाया गया है।

Back to top button