टेरर फंडिंग व ई रेलवे टिकट जारिए करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाने वाले आरोपी हामिद की संपत्ति जब्त की कार्रवाई शुरू

टेरर फंडिंग व ई रेलवे टिकट जारिए करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाने वाले आरोपी हामिद की संपत्ति जब्त की कार्रवाई शुरू

उप्र बस्ती जिले में टेरर फंडिंग के आरोपी और रेलवे के ई टिकट अवैध साफ्टवेयर के जरिए करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाने वाले आरोपी हामिद के पिता और करीबियों के नाम पर दर्ज जमीन और मकान पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एसडीएम हर्रैया के निर्देश पर गठित की गई टीम सोमवार की देर शाम कप्तानगंज पहुंची। प्रभारी निरीक्षक हर्रैया विनय कुमार पाठक और नायब तहसीलदार शौकत अली ने पूर्व में चिह्नित की गई अवैध रूप से अर्जित जमीन को 14ए के तहत जब्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्रभारी निरीक्षक हर्रैया ने बताया कि इसमें करीब दो दिन का समय लगेगा।

टेरर फंडिंग और सॉफ्टवेयर के जरिए ई-टिकटिंग के अवैध धंधे के जरिए पूरे देश में अपना नेटवर्क बनाने वाला हामिद कप्तानगंज कस्बे का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आरोपी हामिद ने अवैध कमाई से अपने पिता और उसके रिश्तेदारों के नाम करोड़ों रुपये की संपत्ति खड़ी कर ली थी। इस मामले की जांच डीजी रेलवे के निर्देश पर रेलवे पुलिस के अलावा सीबीआई सहित कई एजेंसियां हामिद की तलाश में जुटी थी।

रेलवे और बस्ती की हर्रैया पुलिस ने मास्टरमाइंड हामिद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।

Back to top button