बार्षिक परीक्षा फल समारोह छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
बार्षिक परीक्षा फल समारोह छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
उप्र बस्ती जिले में कपिल गंगा पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय मे आयोजित अंक पत्र वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक अशोक कुमार शुक्ल ,निदेशिका ममता शुक्ला ने मां सरस्वमी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। कार्यक्रम में छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके उपस्थित लोगो का मन मोह लिया। कक्षा छह की अंशिका चौधरी 99 प्रतिशत नंबर पाकर स्कूल में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। तथा सभी कक्षाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं क़ो मुख्यअतिथि ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।
संस्थापक अशोक कुमार शुक्ल ने बच्चो क़ो प्रोत्साहित करते हुए कहा क़ि जिन बच्चों ने पुरस्कार स्वरूप पदक प्राप्त किया हैं, निश्चित ही अगली कक्षा मे दूसरे बच्चे भी कड़ी मेहनत करने क़ो प्रेरित होगे। विद्यालय परिवार सभी छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास क़ो दृढ़ संकल्पित हैं।इस मौके पर निदेशक कृष्ण कुमार द्विवेदी, विद्यालय नियंत्रक तनु श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य अरून कुमार श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य गुलाम हुसेन खान, शिक्षा नियंत्रक रमा त्रिपाठी, सहायक प्रशासनिक नियंत्रक अंकिता तिवारी, आईटी प्रमुख धीरेन्द्र प्रताप वर्मा, परिवहन नियंत्रक आशीष श्रीवास्तव, एकाउंट प्रभारी अशोक कुमार पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, कामनी यादव, संगीता मिश्रा, विपिन श्रीवास्तव, श्रीचन्द्र, डीएस लाल, शिवागी सिंह, सोनल गुप्ता, शिवानी श्रीवास्तव, प्रतिभा पांडेय सहित सभी शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।