मिर्जापुर जिले में एक टीवी मेकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर प्लेन की पायलट बनी
यूपी के मिर्जापुर जिले में एक टीवी मेकेनिक की बेटी सानिया मिर्जा देश की पहली मुस्लिम फाइटर प्लेन की पायलट बनी। बेहद साधारण परिवार की बिटिया सानिया मिर्जा देश की प्रथम मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनी है जिससे पूरे जनपद मिर्जापुर का नाम आपने अपने इस सफलता से स्वर्ण अक्षरों से लिख दिया। जिले के ग्राम जसोवर के एक बेहद साधारण परिवार से संबंध रखती हैं आपके पिताजी शाहिद अली एक साधारण टीवी मैकेनिक थे लेकिन आपने अपने इस सफलता से उन्हें चंद क्षणों में देश के एक महत्वपूर्ण बेटी का पिता बना दिया। आपके इस सफलता से प्रेरणा लेकर अन्य साधारण परिवार की बेटियां भी आगे बढ़ने के लिए प्रयास करेंगी आप जनपद नहीं वरन पूरे देश के साधारण परिवार की बेटियों के लिए एक कीर्तिमान स्थापित किया है।