गैस सिलेंडर फटने से प्राथमिक विद्यालय का कमरा जमीदोंज
गैस सिलेंडर फटने से प्राथमिक विद्यालय का कमरा जमीदोंज

उप्र संतकबीरनगर के नगर पंचायत बखिरा स्थित कम्पोजिट विद्यालय मेड़रापार के कमरे में सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि आस पास पांच सौ मीटर तक सुनाई दिया। धमाके में विद्यालय का एक कमरा जमीदोंज हो गया।
जानकारी के अनुसार बखिरा क्षेत्र में नाली का निर्माण कार्य हो रहा है। एक ठेकेदार बाहर से मजदूर बुलाकर कार्य करा रहा है।
मजदूर अमरजीत निवासी पटखौली (कुशीनगर) ने बताया कि अन्य दर्जन भर मजदूरों के साथ ही वह विद्यालय परिसर में रहते है। और कार्य करते है।
सोमवार की सुबह 7.30 बजे वह कुछ लोगो के साथ छोटे सिलिंडर पर खाना बना रहा था। इसी बीच गैस रिसाव की वजह से सिलेण्डर भी जलने लगा। सिलेण्डर जलता देख सभी भाग गए। जिसके बाद कुछ ही देर में सिलेण्डर धमाके के साथ फट गया। स्कूल की छत कमरे के साथ ध्वस्त होकर जमींदोज हो गई। घटना में जन धन की कोई हानि नहीं हुई।
सूचना पर सीओ, एसओ व चौकी इंचार्ज बखिरा मौके पर तत्काल पहुंचे। स्थानीय लोग सवाल खड़े कर रहे हैं कि विद्यालय के कमरे में मजदूर किसके आदेश पर दो माह से रह रहे थे। घटना के जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। बीएसए ने मामले को गंभीरता से लेकर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। बीईओ से स्पष्टीकरण तलब किया है।