कलात्मक और वैज्ञानिक प्रदर्शनी का प्रदर्शन कर बच्चों ने बटोरी सुर्खियां

 

कर्नलगंज,गोण्डा। सेंट जोसेफ स्कूल कर्नलगंज में बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए प्रदर्शनी लगाई,जिसमे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक व कलात्मक प्रयोग किये। इस दौरान बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुँचे हलधरमऊ ब्लाक के एडीओ आईएसबी विजयबहादुर सिंह ने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। तत्पश्चात उनकी जमकर सराहना की और कहा जिस प्रकार से बच्चो ने अपने प्रोजेक्ट के प्रति गंभीरता दिखाई है उससे ऐसा लगता है कि बच्चे अद्भुत प्रतिभा के धनी हैं। प्रदर्शनी लगाने वाले बच्चो को एडीओ आईएसबी ने माला पहनाकर सम्मानित किया व स्वयं बच्चों को तमाम प्रकार के प्रयोगों के बारे में अवगत कराया। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे अधिवक्ता प्रताप सिंह ने बच्चों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधक नीरज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतिभा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है,जिससे बच्चों के प्रतिभा में निखार आ सके व अपनी जागरूकता के साथ शिक्षा के प्रति दूसरों को भी जागरूक कर सकें। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक तिवारी ने बच्चो का उत्साह वर्धन किया व इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक रामसिंह ,राहुल सिंह, अनिल पांडेय ,भाजपा के मंडल महामंत्री पप्पू तिवारी, अतुल तिवारी, अजीत सिंह, शिशु सिंह,अजीत तिवारी,अनमोल तिवारी, राकेश पांडेय,वीपी तिवारी सहित सैकड़ों लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Back to top button