Basti News: डीआईजी ने मॉनीटरिंग सेल से सभी केस जानी प्रगति टाप टेन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए दिए निर्देश
Basti News: डीआईजी ने मॉनीटरिंग सेल से सभी केस जानी प्रगति टाप टेन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए दिए निर्देश

उप्र। बस्ती परिक्षेत्र के डीआईजी दिनेश कुमार पी. ने सोमवार को रेंज कार्यालय के सभागार में बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर जिलों की मॉनीटरिंग सेल के अधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि परिक्षेत्र के टाप टेन चिह्नित माफिया के विरुद्ध उनके मुकदमों में प्रभावी पैरवी की जाए। सभी के विरुद्ध चार्ज फ्रेम कराकर उन्हें सजा दिलाने को कार्रवाई करायी जाए। लंबित प्रकरणों में प्रभावी पैरवी कराकर अतिशोध चार्ज प्रेम कराया जाए। जिससे अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लग सके। जनपदों की रैंकिंग में सुधार कराया जाए। इस दौरान सोओ सिटी सत्येन्द्र भूपण तिवारी व रेंज के अन्य मानीटरिंग सेल प्रभारी मौजूद रहे।