दंपति से लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल व लूट का सामान बरामद

दंपति से लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल व लूट का सामान बरामद

उप्र बस्ती जिले के पैकोलिया थानाक्षेत्र में कठौतिया सावडीह रोड पर बुजुर्ग दंपति संग असलहे के दम पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस व एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, 32 बोर का एक पिस्टल-कारतूस और लूट का सामान बरामद किया गया है। पकड़े गए गोंडा व बस्ती के दो बदमाशों पर विभिन्न थानों पर कुल नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने गुरुवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि वारदात को गौतम सिंह निवासी तांबेपुर थाना छपिया जिला गोंडा, अभिषेक श्रीवास्तव निवासी पोखरनी थाना नगर जिला बस्ती और हर्ष श्रीवास्तव निवासी बेलवरिया अजगैवा जंगल थाना गौर जिला बस्ती ने अंजाम दिया था। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से लूट के तीनों आरोपितों को सौरूपुर के दुर्गा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक, पिस्टल, लूटा गया कान का झाला, 1400 रुपये, पीड़िता का आधार-कार्ड और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है। बरामदगी के आधार पर मुकदमें में और धाराएं बढ़ा दी गई हैं।
एसपी के अनुसार पूछताछ में तीनों आरोपितों ने बताया कि 16 अगस्त को दिन में करीब साढ़े तीन बजे कठौतिया सावडीह रोड पर सूनसान जगह देखकर बाइक सवार बुजुर्ग दंपति को रास्ते मे घेर लिया था। इसके बाद पिस्टल दिखाकर व डरा धमका कर महिला के पर्स में रखे रुपये व दोनों कान में पहने हुए झाले को नोचकर भाग निकले थे। बुजुर्ग महिला-पुरुष के साथ दो छोटे बच्चे भी थे। गुरुवार को फिर से घटना को अंजाम देने के लिए आए थे, लेकिन पकड़े गए।

Back to top button