गोण्डा में बाइक से बारात जा रहे युवको को अज्ञात वाहन ने रौदा दूल्हे के भाई सहित तीन की मौत

शव मरचरी मे रखे जाने को लेकर गुस्साए बारातियों ने मेडिकल कॉलेज मे काटा हंगामा, पुलिस बल तैनात 

गोण्डा:बाइक से शादी मे शामिल होने जा रहे दूल्हे के भाई सहित तीन युवको को अज्ञात वाहन ने रौदा इलाज के दौरान गोण्डा मेडिकल कॉलेज मे तीनो की मौत गुस्साए बरातियो ने मेडिकल कॉलेज मे काटा हंगाम पुलिस ने मामले को शांत कराके शव मरचरी मे रखवाया।

सोमवार को बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना क्षेत्र के गोकला गांव से गोण्डा के धानेपुर थाना क्षेत्र के गडरही गांव के लिए बाइक से बाइक से बरात आ रहे दूल्हे के भाई समेत तीन युवको की विशेश्वर गंज के पास रात लगभग आठ अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई जिससे तीन गंभीर रूप से घायल होकर मरणासन्न हो गये।पीछे से आ रहे अन्य बारातियो ने तीनो को इलाज के लिए गोण्डा मेडिकल कॉलेज लाया गया जहा तीनो को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया है।

मृतको मे बबलू सिंह (25), दूल्हे के भाई टिंकू सिंह (20) व गांव के ही सन्नी सिंह (18) दहेज में मिली बाइक से बरात जाने के लिए घर से निकले थे।उसी समय हादसा हो गया।तीन मृतको के शव डाक्टरो ने मरचरी हाऊस मे रखने की बात कही है इस बीच बारातियो ने मरचरी मे शव रखने से मना करते हुए हंगामा काटा लगने सूचना पहुची पुलिस ने बारातियो को समझ-बूझाकर शव मरचरी मे रखवा है।सुरक्षा को लेकर अस्पताल मे भारी पुलिस लगाया गया।

Back to top button