लोकसभा अध्यक्ष ने BHU की छात्रा से कहा काशी तो ज्ञान की नगरी है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ख्याति भी सर्वविदित

नई दिल्ली। बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर नई दिल्ली स्थित संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। देशभर से 80 युवाओं को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया। इनमें केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा चयनित प्रतिभागी थे। काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से नम्रता वर्मा ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को मुख्य समारोह में हिस्सा लेने के साथ-साथ लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला से संवाद का अवसर भी प्राप्त हुआ। लोकसभा अध्यक्ष ने युवा प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए , बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के समता पर आधारित सपनों का भारत बनाने के लिए प्रेरित किया। प्रतिभागियों के साथ वैयक्तिक संवाद के दौरान लोक सभा अध्यक्ष महोदय ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा नम्रता से चर्चा करते हुए कहा कि ” काशी तो ज्ञान की नगरी है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय की ख्याति भी सर्वविदित है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भव्य हो गई है काशी, आप सब युवाओं से मिलकर प्रसन्नता एवं गर्व की अनुभूति होती है।” उल्लेखनीय है कि सभी प्रतिभागियों को लोकसभा अध्यक्ष महोदय के साथ तस्वीर लेने का अवसर प्राप्त हुआ। युवा दल को संसद भवन, राष्ट्रीय समर स्मारक एवं गांधी स्मृति दर्शन स्थल का भ्रमण भी करवाया गया।

Back to top button