संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकती मिली युवती की लाश फैली सनसनी

संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकती मिली युवती की लाश फैली सनसनी

उप्र बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के कुदरहा बाजार में स्थित ईंट-भट्ठे पर काम करने वाली युवती की लाश संदिग्ध हाल में शीशम के पेड़ में दुपट्टे से लटकती मिलने से सनसनी फैल गई। उड़ीसा की रहने वाली युवती घर से रविवार रात शौच के लिए निकली थी। सूचना पाकर पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे खुद बेटी के इस कदम से आवाक हैं। परिवार में किसी बात को लेकर विवाद नहीं था। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो सकेगी।

उड़ीसा के बेलटिकरी के भानपुर गांव के रहने खटनू सबर, अपनी पत्नी, बेटे और बेटी बेबी सबर (20) के साथ सुनील बिक्र फील्ड कुदरहा में ईंट की पथाई का काम करते हैं। खटनू सबर ने बताया रविवार की रात करीब आठ बजे उनकी बेटी बेबी सबर खाना बनाने के बाद शौच जाने के लिए घर से निकली थी। काफी देर तक वह घर वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने भट्ठे पर कार्यरत अन्य लोगों के साथ उसकी खोजबीन शुरू कर दी। बेबी को ढूंढते हुए लोग भट्ठे के पूरब पहुंचे तो शीशम के पेड़ से लटकते एक शव पर नजर पड़ी। पास जाकर देखने पर वह शव बेबी सबर का निकला। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी। मृतका के घरवालों का कहना है कि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर बेटी ने ऐसा कदम क्यों उठाया, जबकि परिवार में किसी बात को लेकर कोई भी विवाद नहीं था। चौकी इंचार्ज सुदीप यादव ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button