Basti News: सड़क हादसे में कार सवार महिला की मौत चार घायल

Basti News: सड़क हादसे में कार सवार महिला की मौत चार घायल

उप्र बस्ती जिले में गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर हुए सड़क हादसे में लालगंज थानाक्षेत्र की कार सवार महिला की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरा परिवार संतकबीरनगर में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था। रविवार की देर रात बस्ती-संतकबीरनगर क्षेत्र में दुधारा थानांतर्गत टेमा चौराहे पर एक अनियंत्रित ट्रेलर ने कार में ठोकर मार दी। कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मुंडेरवा में भर्ती कराया गया। हालत नजुक गंभीर देख चिकित्सक ने घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज बस्ती पहुंचते ही चिकित्सक ने बेबी पाल (49) पत्नी जयप्रकाश पाल को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

लालगंज थानाक्षेत्र के बनकटी कस्बा निवासी जय प्रकाश पाल रविवार की शाम करीब चार बजे अपनी पत्नी बेबी पाल, बेटे रोशन पाल व दो बहुओं निभा पाल पत्नी अश्वनी पाल, अनुष्का पाल पत्नी आनंद पाल और पोती अनन्या पाल को साथ लेकर अपने भांजे की शादी में शामिल होने संतकबीरनगर जिले के दुधारा थानांतर्गत भुवनडाड़ गए हुए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात करीब दो बजे कार से पूरे परिवार को भेज दिया और खुद कार के पीछे-पीछे बाइक चलाते हुए आ रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही कार हाइवे के टेमा चौराहे पर पहुंची कि बस्ती की तरफ से जा रहे अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आ गई। ट्रेलर की ठोकर इतनी तेज थी कि कार घसीटते हुए और सड़क किनारे एक लोहे के खम्भे से जा टकराई। हादसे में कार सवार चालक समेत बेबी पाल, रोशन पाल, निभा पाल, अनुष्का और अनन्या गंभीर रूप से घायल हो गईं। गंभीर चोट आने के कारण बेबी पाल की मौत हो गई। शेष अन्य घायल परिवारीजनों को बस्ती से बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

Back to top button