Basti News: सल्टौआ क्षेत्र में पांच रोजगार सेवकों रोका मानदेय और 15 पंचायत सहायकों को चेतावनी
Basti News: सल्टौआ क्षेत्र में पांच रोजगार सेवकों रोका मानदेय और 15 पंचायत सहायकों को चेतावनी

उप्र बस्ती जिले में सल्टौआ विकास क्षेत्र में सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच रोजगार सेवकों का जनवरी माह का मानदेय रोक दिया गया है। वहीं 15 पंचायत सहायकों को चेतावनी दी गई है, जबकि चार पंचायत सहायकों की सेवा समाप्त करने का निर्देश दिया।
सल्टौआ गोपालपुर विकास क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि शासन की महत्वपूर्ण योजना जीरो पावर्टी अभियान में लापरवाही बरतने के कारण संसारपुर के रोजगार सेवक भूपेंद्र सिंह, बेलहसा की सुनीता देवी, बंजरिया की नीलम, मुरादपुर के आशुतोष पांडेय एवं सिसवारी के अब्दुल्ला खान का जनवरी का मानदेय रोक दिया गया है।
इसी तरह खरहरा जप्ती को पंचायत सहायक अंजली जायसवाल, बेलहसा के शिव प्रकाश चौधरी, जगदीशपुर को विधि पांडेय, बेलवाडांड़ की मोमिना खातून, भीतरी पचानू की कुमारी अल्पना चौधरी, कोहियापुर की कुमारी मिथिलेश, मुरादपुर को कुमारी नेहा, पदरी के विवेक कुमार, परसाखाल की राजलक्ष्मी, पिटवाउट के इम्तियाज, रंगी के राम जनक चौहान, सल्टौआ की कुमारी रूपाली श्रीवास्तव, साड़ीकल्प के सतीश कुमार, सिसवारी के अमित कुमार एवं टिनिच शुक्ल की दीक्षा दुबे के विरुद्धा कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
इसी तरह घुरपुर को पंचायत सहायक रूपम सिंह, परसा दमया के सूरज कुमार, विशुनपुर के रवि कुमार एवं बंजरिया की नीलम देवी को सेवा से हटाए जाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी तनवीर अशरफ, रिंगभान व सिराज अहमद को संबंधित ग्राम पंचायत की बैठक कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।