ट्रक में छिपाकर बिहार ले जा रहे 90 लाख का कफ सिरप जब्त
ट्रक में छिपाकर बिहार ले जा रहे 90 लाख का कफ सिरप जब्त
उप्र बस्ती जिले में हर्रैया पुलिस ने मंगलवार रात ट्रक में छिपाकर रखा 90 लाख रुपये से ज्यादा का कफ सिरप बरामद किया। सिरप प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने ट्रक मालिक समेत तीन पर केस दर्ज कर ट्रक सीज कर दिया है।प्रभारी निरीक्षक हर्रैया शैलेष कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8.30 बजे एक ढाबे की जांच की जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक आकर रुका। उसमें ड्राइवर व दो अन्य लोग थे। पुलिस को देखकर वे ट्रक छोड़कर फरार हो गए। तलाशी में ट्रक में रखे 346 गत्तों व दो बोरियों में कुल 49747 शीशी कफ सिरप बरामद हुआ। इसकी सूचना ड्रग इंस्पेक्टर बस्ती अरविंद कुमार को दी गई। पुलिस ने औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम-1940 के तहत वाहन स्वामी लालमन प्रताप सिंह, निवासी हमीरपुर व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।