मनकापुर गन्ना सीमित की निर्विरोध अध्यक्ष बनी संध्या सिंह
गोण्डा ।गुरुवार को मनकापुर सहकारी गन्ना विकास सीमित सभी पदों के लिए चुनाव निविरोध सम्पन्न हो गया जिसमे सीमित के अध्यक्ष पद पर मनकापुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या सिह निविरोध निर्वाचित घोषित की गई।
उक्त आशय की जानकारी सहकारी गन्ना विकास सीमित के निर्वाचन अधिकारी/खंड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार वार को सहकारी गन्ना विकास सीमित के सभी पदो पर नामांकन मतदान व मतगणना किया जाना था लेकिन सीमित के सभी पदो पर एक-एक ही नामांकन पत्र दखिल किये गये जिसमे सभी पदो के लिए नामांकन पत्र वैद्य पाये गये जिसके बाद सभी पदो पर प्रत्याशियो को निविरोध निर्वाचित घोषित किया गया जिसमे सीमित के अध्यक्ष पद पर संध्या सिह उपाध्यक्ष आज्ञाराम व ग्राम सभा मनकापुर ग्रामीण से पूर्व मंत्री राजा आनंद सिह गडरही से मनमोहन झिलाही से राम भजन पचपुतीजगतापुर से संध्या सिह पेरी पोखर से सुनीता देवी वैरिया सुर्जनपुर से नंद किशोर मछलीगांव से प्रेम कुमार मसकनवा से उदयराज तिवारी रानीजोत से सुरेश कुमार शुक्ला रेहरा बाजार से आज्ञाराम सादुल्लानगर से देवानंद तिवारी को सदस्य निविरोध घोषित किया गया वही शासन की ओर से ग्राम चौबेपुर से राहुल भारती को सदस्य नामित किया गया है इस मौके पर एआरओ धीरेन्द्र प्रताप सिह विशुन कुमार प्रजाप्रति ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक अब्दुल कलाम अंसारी ग्राम पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि यूपी सिह प्रधान रमाकांत सिह राधवेन्द्र सिह केके सिह बलजीत सिह पूर्व प्रधान रामदीन आदि लोग मौजूद रहे।