जालसाजी करके जमीन वसीयत कराने पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जालसाजी करके जमीन वसीयत कराने पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले में हर्रैया पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन अपने नाम करा लेने के एक मामले में चार आरोपियों के विरुद्घ कूट रचित दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी, जालसाजी, साजिश सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में खम्हरिया गंगाराम निवासी रामजीत ने तहरीर दी। आरोप लगाया कि गांव के जगदीश, रामबोध, राम बोध के रिश्तेदार राम नयन निवासी डुहरिया थाना हर्रैया और विजयपाल सिंह प्रभारी उपनिबंधक निबंध कार्यालय चरखारी जनपद महोबा पर आरोप लगाया। आरोप है कि उक्त आरोपियों ने वादी के पिता को 25 अक्तूबर 2017 को महोबा के उपनिबंधक कार्यालय में प्रस्तुत दिखाकर उनकी जमीन का फर्जी वसीयत करा लिया। एसएचओ शैलेश कुमार सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश की जा रही है।