श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल मे चिकित्सकों ने दुर्लभ आपरेशन कर बचायी मरीज की जान

श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल मे चिकित्सकों ने दुर्लभ आपरेशन कर बचायी मरीज की जान

उप्र बस्ती जिले में श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल बांसी रोड पर बरगदवा में एक दुर्लभ आपरेशन कर चिकित्सकों ने मरीज की जान बचा लिया। लालगंज थाना क्षेत्र के एक 40 वर्षीय व्यक्ति के पेट में असहनीय पीड़ा हो रही थी। कई जगहों पर चिकित्सकों का परामर्श लेने के उपरान्त पीड़ित श्रीकृष्णा मिशन हॉस्पिटल पहुंचा। जांच में पता चला उसके पेट में करीब 10 इंच लम्बी बोतल है। चिकित्सकों ने सर्जरी करने के लिए कहा। परिजनों के सहमति के बाद डा. असरार, सर्जन डाक्टर अमित नायक व उनकी टीम ने सर्जरी कर 10 इंच की बोतल उसके पेट से निकाली। परिजनों ने हॉस्पिटल के अत्याधुनिक संसधानों, प्रबंधन और चिकित्सकों की तारीफ की है। हॉस्पिटल के चेयरमैन बसंत चौधरी सर्जरी करने वाली टीम के प्रयासों की सराहना की है। हॉस्पिटल खोलने के पीछे यही उद्देश्य था कि आम से लेकर खास तक सभी के इलाज का उचित प्रबंध हो। कम खर्च पर बेहतर सेवायें उपलब्ध हों जिससे लोगों का समय और पैसा बरबाद न हो। उन्होने चिकित्सकों की टीम को बधाई दिया है और मरीज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Back to top button