बीजेपी प्रत्याशी सीमा खरे के लिए समर्थन जुटाने बस्ती पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रबुद्ध वर्ग से मांगा वोट

बीजेपी प्रत्याशी सीमा खरे के लिए समर्थन जुटाने बस्ती पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रबुद्ध वर्ग से मांगा वोट

उप्र बस्ती जिले में नगर पालिका चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सीमा खरे के पक्ष में वोट मांगने आये डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का हेलिकॉप्टर जीआईसी के मैदान पहुंचा कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिया। वहां से मालवीय रोड पर मैरज हाल में सभा स्थल तक पहुंचे चुनावी सभा में आये प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विकास पुरुष बताया और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कानून व्यवस्था पर माफिया राज खत्म करने में नंबर एक पर है। पिछली सरकार में गुंडा माफिया बनाए जाते थे।सीएम योगी ने प्रदेश से गुंडा माफिया राज खत्म कर दिया. प्रदेश में जो माफिया थे वे या तो जेल में हैं या तो प्रदेश छोड़कर चले गए हैं.। वही जो भी योजना लागू किया उसका लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है और कागज पर नहीं धरातल पर विकास दिख रहा है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि, इस बार प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बन रही है. उसके लिये नगर पालिका साथ ही नगर पंचायतो को आदर्श बनाया जाएगा । भाजपा सरकार ने चौतरफा विकास कराया है। आम लोगों के घरों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंची हैं। सभी क्षेत्रों में लोगों को सुविधाएं दी जा रही है। प्रदेश के लोग भयमुक्त है। नगर पालिका से अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सीमा खरे को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने के लिए जनता से समर्थन मांगा। सांसद हरीश द्विवेदी ने डीप्टी सीएम को भरोसा देते हुए कहाँ की बस्ती नगर पालिका एवं नगर पंचायत की सभी सीटो पर भाजपा कमल खिलाएगी । प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित करते हुए सांसद ने कहाँ कि केंद्र में मोदी और उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार है जिसकी वजह से डबल इंजन की सरकार तेजी के साथ विकास कार्य कर रही है। प्रत्याशी सीमा खरे ने लोगो से कमल के फूल वाले निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को अनूप खरे, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम सागर त्रिपाठी, दयाशंकर मिश्रा, पवन कसौधन, स्कन्द श्रीवास्तव, राजेन्द्र गौड़, अशोक शुक्ला, शम्भु शुक्ला, राजेन्द्र गौड़, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रोली सिंह ने माला पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन भावेश पाण्डेय ने किया। इस मौके पर प्रमोद पाण्डेय , दिलीप पाण्डेय, अमृत कुमार वर्मा, नितेश शर्मा, भानु प्रकाश मिश्रा, पंकज शुक्ला, सुधाकर पाण्डेय, अवनीश सिंह, सुभाष श्रीवास्तव, गजेन्द्र सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, राघवेन्द्र सिंह, सूरज श्रीवास्तव, सुरेन्द्र चौधरी, अभिनव उपाध्याय, सचिन सिंह, मनमोहन श्रीवास्तव, सतेन्द्र सिंह भोलू, सुमन सिंह, दिव्या त्रिपाठी, प्रीति श्रीवास्तव, शालिनी मिश्रा, शिवानी सिंह, मीना पाण्डेय, कुन्दन लाल वर्मा, ऋषभ श्रीवास्तव सहित हजारो की संख्या में प्रबुद्ध वर्ग मौजूद रहे

Back to top button