ककरहवा कस्बे में ड्रग इंस्पेक्टर ने एसएसबी के साथ दवा की दुकान पर की छापेमारी नकली दवाएं बरामद भेजा जांच में
ककरहवा कस्बे में ड्रग इंस्पेक्टर ने एसएसबी के साथ दवा की दुकान पर की छापेमारी नकली दवाएं बरामद भेजा जांच में
रिपोर्ट-श्रीकांत पांडेय
उप्र सिद्धार्थनगर में नेपाल सीमा से लेकर ककरहवा कस्बे में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एसएसबी के जवान और डीआई की संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों पर छापामारी करने पहुंची। सूचना मिलने पर शटर धड़ाधड़ बंद होने शुरू हो गए। छापेमारी के दौरान नकली दवाएं बरामद हुईं। जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है।
ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर शुक्रवार को नेपाल सीमा के ककरहवा कस्बे के मेडिकल स्टोरों ने जांच की गई। बताया कि अमन मेडिकल स्टोर, सूरज मेडिकल स्टोर, सरदार मेडिकल स्टोर आदि पर जांच की गई। बताया कि अमन मेडिकल स्टोर से नकली दवा की दो सैंपल ली गई। सूरज मेडिकल स्टोर से भी दो नकली दवा का सैंपल लिया गया। कहा कि जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की की जाएगी। कहा कि बगैर एमबीबीएस डॉक्टर के पर्चे के नशीली दवाएं नहीं बेची जा सकती हैं। ऐसा करना जुर्म है। कहा कि जिन दुकानों पर नकली व नशीली दवाएं पाई जाएंगी उसका लाइसेंस निरस्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर शुक्रवार को नेपाल सीमा के ककरहवा कस्बे के मेडिकल स्टोरों ने जांच की गई। बताया कि अमन मेडिकल स्टोर, सूरज मेडिकल स्टोर, सरदार मेडिकल स्टोर आदि पर जांच की गई। बताया कि अमन मेडिकल स्टोर से नकली दवा की दो सैंपल ली गई। सूरज मेडिकल स्टोर से भी दो नकली दवा का सैंपल लिया गया। कहा कि जांच के लिए लखनऊ लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की की जाएगी। कहा कि बगैर एमबीबीएस डॉक्टर के पर्चे के नशीली दवाएं नहीं बेची जा सकती हैं। ऐसा करना जुर्म है। कहा कि जिन दुकानों पर नकली व नशीली दवाएं पाई जाएंगी उसका लाइसेंस निरस्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।