रोडवेज बस में लगी आग से यात्रियों में भगदड,20 घायल

यूपी में हमीरपुर जिले के भरुआ सुमेरपुर कस्बे में हमीरपुर डिपो की बस का सेल्फ फंस जाने से वायरिंग में आग लग गई। आग लगने से बस धुंए से भर गई और यात्रियों में भगदड़ मच गई। जल्दबाजी में उतरने के चक्कर में करीब 20 यात्री हो गए।
शनिवार की सुबह करीब 9:30 बजे हमीरपुर डिपो की बस बांदा जा रही थी। तभी कस्बे के लक्ष्मीबाई तिराहा के पास बस का सेल्फ फंस जाने से इसकी वायरिंग में आग लग गई। आग लगने से बस में तेजी से धुंआ भरने लगा। इससे यात्रियों में भगदड़ मच गई और जल्दबाजी में उतरने के चक्कर में करीब 20 लोग चुटहिल हो गए। चालक ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। सवारियों को दूसरी बस से रवाना किया गया।

Back to top button