एनएचएआई को बेची गयी जमीन का दोबारा किया बैनामा केस दर्ज
एनएचएआई को बेची गयी जमीन का दोबारा किया बैनामा केस दर्ज
उप्र बस्ती जिले में एनएचएआई को बेची गयी जमीन का दोबारा बैनामा करने का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कास्तकार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस पंजीकृत किया है। न्यायालय को दिये गये प्रार्थना पत्र में कमलेश कुमार अग्रहरि निवासी कुसौरा थाना कलवारी ने लिखा है कि अब्दुल कलाम निवासी कम्हरिया थाना कलवारी उससे मिल कर मंझरिया तप्पा कलवारी में स्थित गाटा संख्या 16 व 17 से कुल रकबा 0.0240 हेक्टेअर जमीन बैनामा कराने के लिए कहा। बातचीत तीन लाख पचास हजार में चौहद्दी पूरब खाली जमीन मोहम्मद फारूख पश्चिम कलवारी बस्ती मार्ग, उत्तर खाली जमीन स्वयं तथा दक्षिल खाली जमीन सीता देवी के अनुसार बैनामा कराया। उक्त जमीन पर कब्जा लेने गया तो पता चला कि अब्दुल कलाम पहले ही उस जमीन को एनएचएआई को बैनामा कर चुके हैं। न्यायालय ने 19 मार्च को आरोपी के विरूद्ध केस पंजीकृत करने का आदेश दिया था। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।