मुन्नी देवी ने मोदी से कहा साहेब.. तू त हमनी खातिर महादेव बन गईला
मुन्नी देवी ने मोदी से कहा साहेब.. तू त हमनी खातिर महादेव बन गईला
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे के दौरान कई क्षण ऐसे आएं जो लोगों को भावुक कर गए। मुंह पर मुस्कान, आंखों में खुशी के आंसू…हाथ जोड़े हरे रंग की साड़ी पहनी मुन्नी प्रधानमंत्री से कहती हैं साहेब..! तू त हमनी खातिर महादेव बन गईला। यह सुनते ही प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़ा और मुन्नी को पीएम स्वनिधि योजना के तहत 50 हजार रुपये का चेक भेंट किया। प्रधानमंत्री के हाथों चेक पाने के बाद मुन्नी देवी के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मुन्नी देवी वाराणसी में ही दशाश्वमेध घाट के पास चितरंजन पार्क के सामने पटरी पर प्रसाद बेचती हैं। मुन्नी ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से उसे और उसके परिवार को जो सहारा मिला है, उसे कोई नहीं दे सकता था।