तीसरे दिन सरयू में मिला फौजी अनूप का शव

तीसरे दिन सरयू में मिला फौजी अनूप का शव

उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र के खुशहालगंज निवासी फौजी अनूप का शव तीसरे दिन रविवार को सरयू नदी से बरामद कर लिया गया। होली के दिन स्नान करते समय नदी की तेज धारा में वह लापता हो गए थे। एनडीआरएफ की टीम ने दोपहर करीब एक बजे घटनास्थल से करीब आठ सौ मीटर दूर शव को खोज निकाला। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। राजपूत बटालियन के अधिकारी भी रविवार की दुबौलिया पहुंचे। पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद दुबौलिया के रामलीला मैदान में पार्थिव शरीर को राजपूत बटालियन के अधिकारियों व जवानों ने सलामी दी।
गोरखपुर से रविवार की सुबह दुबौलिया पहुंची 30 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम ने सरयू नदी में तीन मोटर बोर्ड की सहायता से खोजी अभियान शुरू किया। शनिवार को ही पहुंची एसडीआरएफ की टीम भी लगातार सर्च अभियान में लगी रही और घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर तक अभियान चलाया। इधर दिन में करीब एक बजे एनडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल के आसपास स्टिमर से तेज वाइब्रेंट के साथ चक्कर काटना शुरू किया तो घटनास्थल से करीब आठ सौ मीटर दूर शव उतराता नजर आए। ग्रामीण ने आवाज लगाई तो टीम ने पहुंचकर उसे शव बाहर निकला। पहचान अनूप सिंह पुत्र दिनेश सिंह के रूप में हुई। तीन दिन तक पानी में रहने के कारण शव फूल गया था।
हर्रैया विधायक अजय सिंह में एनडीआरएफ की टीम को पुरस्कृत भी किया। पोस्टमार्टम बाद शव को फिर से दुबौलिया स्थित रामलीला मैदान में लाया गया। यहां राजपूत बटालियन के अधिकारियों व जवानों ने अंतिम सलामी दी।

Back to top button