गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही परियोजनाओं की महाप्रबंधक ने किया समीक्षा
गोरखपुर: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्र वीर रमण की अध्यक्षता में 31 जनवरी, 2023 को महाप्रबन्धक सभाकक्ष, गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अपर महाप्रबन्धक अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक, डी.के. सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, प्रधान वित्त सलाहकार श्रीमती प्रीति झा, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक संजय मिश्रा, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी बिपिन कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा, मण्डल रेल प्रबन्धक/लखनऊ आदित्य कुमार, मण्डल रेल प्रबन्धक/वाराणसी रामाश्रय पाण्डेय एवं मण्डल रेल प्रबन्धक/इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव, तथा शाखाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहे विभिन्न परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की।
महाप्रबन्धक श्री रमण ने बैठक के दौरान रेल संरक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु किये जा रहे कार्यों के अन्तर्गत विभिन्न स्टेशनों पर तीसरी लाइन के निर्माण एवं अन्य यातायात सुविधाओं के कार्य, समपारों पर संरक्षा कार्य, विभिन्न रेल खण्डों पर सड़क उपरिगामी पुल (आर.ओ.बी.)/सीमित ऊँचाई के सब-वे (एल.एच.एस.) के निर्माण, सिगनलिंग एवं दूरसंचार सम्बन्धी कार्य तथा विद्युतीकरण सम्बन्धी अन्य कार्य पर विस्तार से चर्चा करते हुये इन कार्यों को अतिशीघ्र सम्पादित किये जाने का निर्देश दिया। श्री रमण ने बैठक में कारखानों में कोचों के अनुरक्षण कार्यों में बढ़ोत्तरी हेतु निर्देशित किया जिससे रेल संचलन में कोचों की पर्याप्त उपलब्धता रहे तथा कारखानों में उत्पादकता आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई तथा महाप्रबन्धक श्री रमण ने सम्बन्धित अधिकारियों को अनेक व्यवहारिक सुझाव दिये, जिससे इन कार्यों को सुगमतापूर्वक पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में सम्पन्न किया जा सके।
बैठक में प्रमुख विभागाध्यक्षों ने अपने विभाग से सम्बन्धित चल रही परियोजनाओं के परिप्रेक्ष्य में विस्तार से वर्णन किया।