एसडीएम हर्रैया ने अवैध रूप से संचालित अस्पताल, अल्ट्रासाउंड सेंटर व मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर कराया सील

एसडीएम हर्रैया ने अवैध रूप से संचालित अस्पताल, अल्ट्रासाउंड सेंटर व मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर कराया सील

 

उप्र बस्ती जिले में एसडीएम हर्रैया गुलाब चंद्र व एमओआईसी हर्रैया डॉ. बृजेश शुक्ला की टीम ने शनिवार को छावनी थानाक्षेत्र के अमोढ़ा कस्बे में छापेमारी की। अवैध रूप से संचालित एक अस्पताल, अल्ट्रासाउंड सेंटर व एक मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। अस्पताल संचालक सहित तीन लोगों को मौके से हिरासत में लिया गया है तथा अस्पताल का सीसीटीवी सिस्टम व कुछ दवाएं वहां से जब्त की गई हैं। अस्पताल में दो मरीज भर्ती थे, उन्हें सीएचसी विक्रमजोत भेजा गया तथा अस्पताल की ओटी व मरीज के कमरों को अलग से सील किया गया है। टीम की छापेमारी के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया, क्षेत्र के अधिकांश अस्पताल, अल्ट्रासाउंड सेंटर व मेडिकल स्टोर के शटर गिर गए। संचालक अवधेश कुमार, अनूप कुमार व अभिषेक को यहां से हिरासत में लिया गया है। करीब में संचालित यादव मेडिकल स्टोर का संचालक टीम को देखकर दुकान छोड़कर फरार हो गया। टीम ने मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया। बभनान में एसडीएम की छापेमारी से मचा गया। एसडीएम व एमओआईसी हर्रैया डॉ. बीके शुक्ल पुलिस टीम के साथ पं. श्याम सुंदर मेमोरियल हॉस्पिटल बभनान पहुंचे। अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक नदारद मिले। अस्पताल संचालक डॉ. राकेश पांडेय से अल्ट्रासाउंड का दो माह का अभिलेख तलब करते हुए अल्ट्रासाउंड करने वाले चिकित्सक के दो माह की एक्टिविटीज की डिटेल देने का निर्देश दिया। टीम बालाजी नर्सिग होम पहुंची, लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही संचालक नर्सिंगहोम पर ताला लगाकर भाग गया। काफी देर तक नर्सिंगहोम को सील करने की जद्दोजहद चलती रही, अंतत एक कर्मचारी ने आकर ताला खोला। एसडीएम ने नर्सिंगहोम के अभिलेख उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

Back to top button