ग्रेटर नोएडा में फ्लैट के नाम पर धोखाधड़ी के शिकार लोगों का डीसीपी दफ्तर पर प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्लॉट दिला कर पैसे हड़पने के बाद धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों पर पीड़ित ने गैंगस्टर लगाने की मांग की है। पीड़ित और उसके सहयोगियों ने मंगलवार को डीसीपी कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और इस संबंध में एसीपी को ज्ञापन सौंपा। आरोपी दंपत्ति और उसके बेटे ने पीड़ित के साथ धोखाधड़ी की है।
दरअसल, पीड़ित शशांक अग्रवाल ने बीटा दो कोतवाली में पवन कुमार सिंघल उनकी पत्नी कांता सिंघल और बेटे ऋतिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 20 में चार हजार वर्ग मीटर का प्लॉट दिलाने के नाम पर आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी की गई है। पूरा पैसा लेने के बाद आरोपी प्लॉट देने के वादे से मुकर गए। पीड़ित के मुताबिक मुकदमे के दो आरोपी कोर्ट से अंतरिम जमानत ले चुके हैं। इसके चलते पीड़ित ने आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की मांग की है। अपनी मांगों को लेकर पीड़ित और उसके सहयोगी मंगलवार को नॉलेज पार्क स्थित डीसीपी कार्यालय पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर संबंधित एक ज्ञापन एसीपी को सौंपा। पीड़ित का आरोप है कि पिछले दिनों आरोपियों ने घर में घुसकर 50 लाख की फिरौती की मांग की थी। फिरौती नहीं मिलने पर घर पर कब्जा करने तथा जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित और उसका परिवार का भी डरा सहमा हुआ है। पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की भी मांग की है।