वाराणसी में एसआई अजय यादव को गोली मारकर बदमाश पिस्टल लूटे, एसआई की हालत खतरे से बाहर
पुलिस कमिश्नर ने बताया पांच टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं
वाराणसी। जिले के लक्सा थाने में तैनात उपनिरीक्षक अजय यादव को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारी। घटना रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर की बताई जा रही है। एसआई की गोली निकाल कर उपचार किया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर सतीश गणेशन ने बताया कि सब इंस्पेक्टर अजय यादव की कंडीशन डॉक्टरों के द्वारा खतरे से बाहर बताई गई है । सीटी स्कैन व एक्सरे नार्मल् है। बदमाशों की तलाश मे 5 स्पेशल टीम मय टेकिनल टीम के लगाई गई हैं ।