गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज पौधरोपण, नारे लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन

 

गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज पौधरोपण, नारे लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन
———————————————-
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में शिक्षकों व छात्रों ने पौधरोपण किया। इंटर कॉलेज परिसर में फलदार व छायादार पौधे रोपित किए। इसके साथ ही विद्यालय के छात्रों के बीच अंतर सदन नारे लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अनेक शिक्षाविदों भारत के अमर सपूतों, स्वतंत्रता सेेनानियों के बलिदान तथा उनकी अमर गाथा, सकारात्मक सोच, नैतिक मूल्यों पर आधारित नारों को कलात्मक ढंग से उकेरा। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्रों का विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार, शिक्षक प्रयांक अग्रवाल, डॉ जवाहर सिंह, प्रमोद कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उत्साहवर्धन किया।
————-

Back to top button