किशोरी लेकर भागा मध्य प्रदेश का आरोपी पंजाब में पकड़ गया
किशोरी लेकर भागा मध्य प्रदेश का आरोपी पंजाब में पकड़ गया
उप्र बस्ती जिले के हर्रैया क्षेत्र में लगभग नौ माह पूर्व किशोरी को बहला-फुसलाकर पंजाब लेकर भागे मध्यप्रदेश के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। किशोरी को भी उसके कब्जे से मुक्त करा लिया। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया।
एसएचओ राणा डीपी सिंह ने बताया कि करीब नौ माह पूर्व शादी का झांसा देकर राजेश कुमार निवासी हीरापुर थाना सटई जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। मामले में केस दर्ज कर पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। थाने के उपनिरीक्षक कमलेश यादव, राम दरश यादव, ममता चौहान ने आरोपी को विकास नगर कालोनी गोविंदगढ़ जनपद फतेहपुर साहेब पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। जहां से ट्रांजिट रिमांड पर थाने पर ले आई। पीड़िता का बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।