Basti News: कार के चपेट में आने से स्कूटी सवार दो सगी बहनें घायल एक की मौत

Basti News: कार के चपेट में आने से स्कूटी सवार दो सगी बहनें घायल एक की मौत

उप्र बस्ती जिले के गौर थानांतर्गत भिटिया-बभनान मार्ग पर रामापुर गांव के पास कॉलेज जा रहीं स्कूटी सवार दो सगी बहनें एक कार की चपेट में आ गईं। कार की ठोकर लगने से दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों बहनों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। यहां एक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बहन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौर थानाक्षेत्र के सिटकोहर निवासी हीरालाल यादव पंडित महादेव शुक्ल कृषक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अनुचर पद से रिटायर हो चुके हैं। उनकी बेटियां रूबी यादव (20) और रोली यादव (21) गोंडा जिले के मसकनवां के मां गायत्री देवी रामसुख पांडेय महाविद्यालय में बीएससी की छात्रा थीं। दोनों बहनें सोमवार को स्कूटी से कालेज जाने के लिए घर से निकलीं। पूर्वाह्न करीब 11 बजे रास्ते में कार की टक्कर से दोनों घायल हो गईं। सीएचसी गौर से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय बड़ी बहन रोली यादव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसे जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जबकि छोटी बहन रूबी यादव की हालत नाजुक बनी हुई है। चौकी प्रभारी बभनान अनंत मिश्रा ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। कार चालक मौके से भाग गया। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button