व्यापारियों ने जेई को कमरे में बंधक बना कर पीटा,नाराज कर्मियों ने ठप कर दी आपूर्ति
जेई पर रिश्वत मांगने और महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने का मढ़ा आरोप
– जेई पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर अड़े रहे व्यापारी
संतकबीरनगर। क्षेत्र के शनिचरा बाजार में सोमवार को व्यापारियों ने बिजली निगम के जेई को कमरे में बंधक बना कर मारापीटा। आरोप है कि जेई रिश्वत की मांग कर रहे थे और महिला के साथ अभद्रता भी किए। सूचना पर डायल 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जेई को मुक्त करा कर थाने ले गई। इधर काफी संख्या में व्यापारी थाने पर पहुंच गए और जेइ पर केस दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। घटना से नाराज बिजली संविदा कर्मियों से विद्युत सब स्टेशन चौरा कला की सप्लाई ठप कर दी। जेई और संविदा कर्मी मारने-पीटने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग किए।
शनिचरा बाजार निवासी धर्मेंद्र कुमार कसौधन का आरोप है कि वह बिजली निगम के कनेक्शन धारी उपभोक्ता है। सोमवार को दोपहर बिजली निगम के जेई अजय चौरसिया अपने सहयोगियों के साथ उनके घर पहुंचे। आरोप है कि जेई और उनके सहयोगी उनके मकान के बगल में स्थित अक्षैवर कसौधन के मकान के छत के रास्ते उनके छत पर चढ़कर मकान के अंदर घुस गए। आरोप है कि जेई और उनके सहयोगी उनकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किए। विरोध करने पर जेई बकाया विद्युत बिल का धौस देकर एक लाख रुपये रिश्वत की मांग किए। धमकी दिए कि यदि रिश्वत नहीं दिए तो बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा देंगे। दूसरी तरफ बिजली निगम के जेई अजय कुमार चौरसिया का आरोप है कि बकाया बिजली बिल की वसूली करने वह अपने सहयोगियों के साथ गए थे। वहां पर देखा कि बिजली चोरी करने की नीयत से मीटर का तार अलग कर दिया गया है। जब तार अलग करने का कारण पूछे तो वहां के तमाम लोग एकत्रित हो गए और कमरे में बंद करके उसे मारेपीटे और मोबाइल छीन लिए। पुलिस न पहुंची होती तो अप्रिय घटना भी घट सकती थी। पुलिस जब जेई को अपने साथ लेकर थाने गई तो पीछे से काफी संख्या में व्यापारी भी थाने पर पहुंच गए। व्यापरी जे ई के विरुद्ध केस दर्ज किए जाने की मांग पर अड़ गए। शाम पांच बजे तक व्यापारी थाने पर डटे रहे। सीओ ब्रजेश सिंह मौके पर पहुंचे और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिए, तब जाकर व्यापारी थाना परिसर से हटे। दूसरी तरफ घटना के बाद बिजली निगम के लोग विद्युत सब स्टेशन चौरा कला की विद्युत सप्लाई ठप कर दिए। हालांकि बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि बिजली सप्लाई फाल्ट के कारण ठप है। सीओ ब्रजेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक -दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।