Basti News: छात्रा की पिटाई के आरोप में शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज

Basti News: छात्रा की पिटाई के आरोप में शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में दुबौलिया पुलिस ने एक छात्रा की पिटाई के आरोप में ​शिक्षक के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इसी थानाक्षेत्र के एक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा दो की छात्रा की क्लास टीचर ने पिटाई की। पुलिस ने प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर विद्यालय के प्रबंधक व क्लास टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थानाक्षेत्र के भटपुरवा गांव निवासी विजय श्रीवास्तव ने तहरीर देकर बताया है कि उनकी बेटी हर्षिका श्रीवास्तव क्षेत्र के ही आरबीएस पब्लिक स्कूल सिरसिया चिलमा में कक्षा दो की छात्रा थी। बेटी की तबीयत खराब हो जाने के कारण वह पांच दिन विद्यालय नहीं गई थी। तबीयत ठीक होने पर बेटी पांच दिन बाद नौ दिसंबर 2023 को स्कूल गई। आरोप है कि जब विद्यालय पहुंची तो क्लास टीचर शिवकुमार चौधरी ने स्कूल में सभी बच्चों के सामने अपमानित करते हुए उसे डंडे से मारा। जबकि बेटी को स्कूल भेजने से पहले क्लास टीचर के मोबाइल पर फोन करके बेटी के स्कूल नहीं जाने का कारण भी बता दिया था। इतना ही नहीं स्कूल के स्तर से बेटी का स्थानांतरण प्रमाण-पत्र भी नहीं दिया जा रहा है। कोर्ट के आदेश पर दुबौलिया पुलिस ने क्लास टीचर शिवकुमार चौधरी और प्रधानाचार्य प्रमोद सिंह के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323, 506 के तहत केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

Back to top button