बाबा सच्चिदानंद पर दो मामलों में आरोप तय
बाबा सच्चिदानंद पर दो मामलों में आरोप तय
उप्र बस्ती जिले में साध्वियों के यौन शोषण के आरोपी कथित बाबा सच्चिदानंद पर मंगलवार को न्यायालय ने दो मामलों में आरोप तय कर दिया गया। उसके खिलाफ कोतवाली में सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाने, भगोड़ा होने सहित अन्य धाराओं में चार केस दर्ज है। फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के जज विजय कुमार कटियार की अदालत ने दो केस में चार्ज फिक्स किया। अन्य दो केस में सभी आरोपी मौजूद नहीं होने
के कारण आरोप तय होने की कार्रवाई नहीं हो सकी। अदालत में सभी मुकदमों की सुनवाई अब छह मार्च को होगी। 2017 में कोतवाली थाने में पुलिस ने सच्चिदानंद, परम चेतनानंद सहित पांच आरोपियों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म, बंधक बनाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में आरोप-पत्र दाखिल किया था। बाद में पुलिस ने फरार घोषित करते हुए सच्चिदानंद, परम चेतनानंद उर्फ पंकज भाई पटेल, प्रमिला बाई व कमला बाई पर भगोड़ा होने का केस दर्ज कर आरोप-पत्र दाखिल किया।