फरार आरोपी नायब तहसीलदार पर 25 हजार का इनाम
फरार आरोपी नायब तहसीलदार पर 25 हजार का इनाम
उप्र बस्ती जिले में महिला अधिकारी संग रेप के प्रयास के आरोपी फरार चल रहे नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ल पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। उसे पकड़ने के लिए छह टीमें लगाई हैं।फरार नायब तहसीलदार का सुराग नहीं मिलने पर गुरुवार को अगला कदम उठाते हुए पुलिस ने इनाम घोषित कर गिरफ्तारी का दबाव बढ़ा दिया है। पुलिस कप्तान गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अधिकारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। छह टीमें प्रदेश के कई शहरों में डेरा डाले हुए हैं। गिरफ्तारी के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। नायब तहसीलदार के सभी संभावित ठिकानों के पल-पल का अपडेट कंट्रोल रूम से लिया जा रहा है।