भानपुर में अग्निशमन केंद्र का एसपी कृष्ण गोपाल चौधरी और भाजपा नेता नितेश शर्मा ने किया उद्घाटन

भानपुर में अग्निशमन केंद्र का एसपी कृष्ण गोपाल चौधरी और भाजपा नेता नितेश शर्मा ने किया उद्घाटन

उप्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 34 अग्निशमन केंद्रों का गुरुवार को वर्चुअल लोकार्पण एवं चार अग्निशमन केंद्रों का शिलान्यास किया। जिसमें 14 करोड़ 20 लाख 32 हजार रुपये की लागत का अग्निशमन केंद्र भानपुर (जोगिया एवं छपिया) का भी लोकार्पण हुआ। यहां भानपुर में फायर स्टेशन का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक कृष्ण गोपाल चौधरी और भाजपा नेता नितेश शर्मा ने फीता काटकर किया। एसपी कृष्ण गोपाल चौधरी ने कहा कि इसका लाभ क्षेत्र के गांवों को मिलेगा। भाजपा नेता नितेश शर्मा ने कहा कि अब आने वाले दिनों में स्थानीय लोगों को आग लगने पर त्वरित मदद मिल सकेगी। कार्यक्रम में एएसपी ओपी सिंह, एसडीएम आशुतोष त्रिपाठी, सीओ रुधौली सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, सीएफओ यतींद्र नाथ, अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र, फायरमैन अभिलाष चंद्र पांडेय, रामनिवास यादव, अनूप शुक्ल, सुधाकर पांडेय नीरज सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Back to top button