Basti News: कांग्रेसियों ने 5.89 करोड़ के गोलमाल के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

Basti News: कांग्रेसियों ने 5.89 करोड़ के गोलमाल के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

उप्र बस्ती जिले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री बाबूराम सिंह के संयोजन में पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने सीएम को सम्बोधित आठ सूत्री ज्ञापन डीएम को सौंपा। मांग किया कि जनपद में 18 सहकारी समितियों के धान क्रय केंद्र प्रभारियों की ओर से कूटरचित फर्जी राजस्व अभिलेखों के आधार पर पांच करोड़ 89 लाख 58 हजार 200 रुपये का सरकारी धन का बंदरबांट कर लिया गया। इसकी उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। बाबूराम सिंह ने बताया कि डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है।

पूर्व विधायक अम्बिका सिंह डीएम को बताया कि सहकारिता विभाग में व्यापक मनमानी की जा रही है और नियम कानूनों को धता बताकर धान के वास्तविक किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ कर भूमिहीनों से धान की काल्पनिक गाटा संख्या के आधार पर खरीदारी एसडीएम के डिजिटल हस्ताक्षर से करा लिया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानेंद्र पांडेयय, देवेंद्र श्रीवास्तव, गिरिजेश पाल आदि ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद के सहकारी समितियों के 18 धान क्रय केंद्र प्रभारियों ने वर्ष 2023-24 में कुल 2553.467 एमटी धान की खरीद दर्शाकर संबंधित राइस मिलों को धान प्राप्त न कराकर धन का बंदरबांट करा लिया। यह सारा खेल कागजों में हुआ, जिसे एसडीएम ने भी संज्ञान में नहीं लिया और उनके डिजिटल हस्ताक्षर का प्रयोग होता रहा। कुछ क्रय केंद्र प्रभारियों पर विभागीय स्तर पर गबन का केस दर्ज कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कुछ क्रय केंद्र प्रभारियों ने रुपये जमा कर दिया लेकिन उनके विरूद्ध केस तक दर्ज नहीं कराया गया। मो. रफीक खान, रामभवन शुक्ल, अनिल भारती, नर्वदेश्वर शुक्ल, विश्वनाथ चौधरी, शीतला शुक्ल, महेंद्र श्रीवास्तव, अमित प्रताप सिंह, शौकत अली, अलीम अख्तर, डॉ. वाहिद अली सिद्दीकी, निशांत व अन्य शामिल रहे।

Back to top button